डाटा ऑपरेटरों ने जताया विराेध, सिविल सर्जन काे साैंपा ज्ञापन

बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिले में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटर पुनः टंकण और परीक्षा देने काे लेकर विरोध जताया। संघ के नेतृत्व में मंगलवार काे डाटा ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन काे ज्ञापन साैंपा। ऑपरेटरों ने मंगलवार काे दाेपहर सदर अस्पताल परिसर में बैठक का विराेध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन काे संबाेधित करते हुए बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आनंद सिंह ने कहा कि जिले में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर विगत कई वर्षों से विभिन्न एजेंसी के साथ कार्य करते आ रहे है। जब भी एजेंसी बदलती है तो टंकण टेस्ट लिया जाता है और टेस्ट के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जाती है। पूर्व में उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा नियुक्त किये गये है। उक्त कंपनी का ही अवधि विस्तार राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के द्वारा किया गया है। इसके बाद कंपनी के द्वारा ऑपरेटरों काे मेल के माध्यम पूर्व में निर्गत सभी नियुक्ति पत्र निरस्त करते हुए दुबारा टंकण और परीक्षा देने की सूचना भेज रही है। कंपनी के द्वारा ऑपरेटरों से रकम वसूली का प्रयास किया जा रहा है। ऑपरेटरों काे मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। जिले के सभी डाटा ऑपरेटराें द्वारा सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को ज्ञापन साैंप परीक्षा लेने का विरोध जताया। वही आनंद सिंह द्वारा बताया गया कि अगर उक्त एजेंसी से ही पूर्व में कार्यरत है तो पुनः टंकण जांच क्यों। एजेंसी के द्वारा क्या पूर्व में टंकण की जांच परीक्षा किये बिना ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। अगर कंपनी द्वारा टंकण परीक्षा के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तो कार्य विराम कर अनिश्चितकालीन संघर्ष करने पर मजबूर हो जायेंगे। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सभी कार्यरत ऑपरेटरों को एनएचएम में समायोजन की मांग किया। मौके पर सभी डाटा आपरेटर मौजूद थे।