रेलयात्री का माेबाइल झपट कर भाग रहा उचक्का गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशानुसार आरपीएफ बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बुधवार की देर रात्री रेल यात्री का माेबाइल झपट कर भाग रहे उचक्के काे आरपीएफ जवानाें ने पकड़ लिया। पकड़े गए उचक्के के पास से चाेरी का एक माेबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद पकड़े गए उचक्के काे कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार की रात उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल साथ आरक्षी संजय कुमार सिंह एवं आरपीएसएफ आरक्षी वीरेंद्र कुमार द्वारा स्टेशन गश्त कर रहे थे। उसी दौरान समय करीब 14:38 बजे गाड़ी संख्या 22948 के बक्सर प्लेटफार्म नंबर 2 से खुलने के दौरान एक व्यक्ति को उक्त गाड़ी से मोबाइल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर भागते हुए देखा। गश्त कर रहे जवानाें ने प्लेटफार्म नंबर दो तीन के बीच लिफ्ट के पीछे उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया उचक्का मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के राहुल कुमार है। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक चाेरी का माेबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ ने पकड़े गए उचक्के से पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर उचक्के काे जेल भेज दिया।