Uncategorized

रेडक्रास ने राहत सामग्री और हाइजिन किट का किया वितरण

इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना साफ-सफाई को लेकर किया गया जागरूक ग्रामीणों के बीच हाइजिन की और राहत सामग्री का हुआ वितरण

राहत सामग्री का वितरण करते रेडक्रास के सदस्य

बीआर दर्शन। बक्सर

इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना गांव में रेडक्रास सोसायटी के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर के दौरान गरीब ग्रामीणों के बीच हाइजिन किट और राहत सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में साफ-सफाई को जागरूक रहना चाहिए। नवयुवतियों को विशेष सतर्कता बरतना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान करीब 200 महिलाओं के बीच हाइजिन किट और राहत सामग्री का वितरण किया गया। हाइजिन किट और राहत सामग्री में साबुन, पैड, मच्छरदानी, बर्तन आदि सामान का वितरण किया गया। रेडक्रास के सदस्यों के द्वारा आगलगी की घटना को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर इटाढ़ी बीडीओ और सीओ के साथ रेडक्रास सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, संजय सिंह राजनेता, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रकाश पाण्डेय, पंचायत के मुखिया जितेश सिंह, अनु सिंह थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button