राजपुर में स्नान करने गई वृद्ध महिला की पोखर में डूबने से मौत
राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में हुआ हादसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बीआर दर्शन। बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के पोखरा में शुक्रवार की सुबह पानी भरे तालाब में डूबने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय गांव की उगनी देवी शुक्रवार को जिउतिया व्रत होने के वजह से सुबह ही वह तालाब किनारे स्नान करने के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू हुई। जब तालाब किनारे गांव के अन्य महिला एवं पुरुष स्नान करने के लिए गए तो महिला का शव पानी में देखा गया। सूचना गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हालांकि लोग यहां प्रतिदिन तालाब किनारे बने सीढियों पर स्नान करते हैं।