राजद विधायक शंभू यादव के ठिकाने पर ईडी की रेड, चर्चा तेज
बीआर दर्शन । बक्सर
ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव के ठिकाने पर ईडी की टीम ने छापामारी की है। सूचना के अनुसार चक्की स्थित उनके आवास समेत 13 ठिकानों पर एक साथ आज सुबह सेंट्रल फोर्स की टीम के साथ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने धावा बोला।
राजद नेता सह ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव लालू परिवार के काफी नजदीकी माने जाते हैं। 1983 से लेकर 2009 तक वे बिहार पुलिस में बतौर सिपाही नौकरी कर चुके हैं। उसके बाद होटल व्यवसाय, फ्लावर मिल, स्कूल व अस्पताल जैसे व्यवसाय उन्होंने शुरू किए हैं। फिलवक्त वे करोड़ों की संपति के मालिक हैं। इस वक्त चक्की, बिहटा, पटना आवास, खरहाटाड, नया भोजपुर आदि जगहों पर उनकी परिसंपत्तियों की जांच चल रही है। हालांकि इस कार्रवाई में क्या हो रहा है। राजद नेता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की खबर जंगल में आग की तरह फैली है। जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज है।