यूपी में हुए सड़क दुघर्टना में बक्सर के युवक की मौत, मचा कोहराम

बीआर दर्शन | बक्सर
भरौली – गाजीपुर सड़क पर जाम के कारण ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जख्मी युवक का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 9 बजे बिहार के बक्सर जिले के केशोपुर गांव निवासी दीपक उर्फ गोलू चौधरी 22 वर्ष पुत्र दामोदर व सरायकोटा गांव निवासी अमन चौधरी 20 वर्ष पुत्र मूसन चौधरी भरौली गोलम्बर के तरफ से कोटवा नारायणपुर के तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहें थे। सड़क पर दोनों तरफ भारी वाहनों का परिचालन धीमी गति से हो रहा था। बाइक सवार सड़क के नीचे से जा रहें थे। नसीरपुर मठ गांव के सामने सड़क पर बाइक सड़क पर चढ़ाते समय असंतुलित होकर गिर गये। बाइक सवार युवक पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आकर जख्मी हो गए। दीपक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको बक्सर लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमन चौधरी को मामूली चोटें आई। दीपक सरायकोटा गांव में अपने बुआ के घर आया हुआ था। इस घटना की जानकारी जैसे परिजनों को हुई कोहराम मच गया। यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।