यात्रियाें का माेबाइल चुरा कर भाग रहे तीन चाेराें काे आरपीएफ ने पकड़ा
बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ व जीआरपी बक्सर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान तीन व्यक्तियाें को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म संख्या 02-03 के एस्केलेटर के नीचे देखा गया। शक के आधार पर गश्ती टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
आरपीएफ द्वारा पूछताछ में उनके पास स्टेशन आने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। पकड़े गए लाेगाें की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल चार मोबाइल बरामद किया गया। जिसका वो पैटर्न या लॉक नही खोल पाए और स्वीकार किया की उन्होंने यह सभी मोबाइल व पावर बैंक विभिन्न गाड़ियों में यात्रा कर रहे अलग- अलग यात्रियों से चोरी किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि भाेजपुर जिला के अाम्या गांव के दीपक कुमार कुंवरदह गांव के दीपक कुमार और विकास कुमार सिंह काे पकड़ा गया। पकड़े गए सभी माेबाइल चाेर से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया गया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर सभी माेबाइल चाेर काे जेल भेज दिया। गश्ती अभियान में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सऊनि योगेंद्र सिंह, आरक्षी संजीत कुमार सिंह व जीआरपी के सिपाही जियाउल व होमगार्ड जवान मदन कुमार सिंह शामिल थे।