असामजिक तत्वों ने चिकित्सक के घर में चलाई गोली, कार क्षतिग्रस्त
बीबीगंज मोहल्ले में देर रात चलाई गई गोली, पुलिस कर रही जांच पुलिस का मानना आपसी रंजिश में शोहदों ने घटना को दिया अंजाम

बीआर दर्शन। बक्सर
शहर के बीबीगंज मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात असमाजिक तत्वों ने चिकित्सक के घर पर गोली चला दी। गोली घर में खड़ी कार में जा लगी। घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद चिकित्सक परिवार दहशत में है।
टाउन थाना पुलिस के मुताबिक शहर के बीबीगंज मोहल्ले में दिनेश दूबे अपना मकान बनाकर रहते है। दूबे होम्योपैथिक चिकित्सक है। शुक्रवार की रात चिकित्सक का परिवार अपने घर में सो रहा था। देर रात असमाजिक तत्वों ने दरवाजे पर फायर कर दिया। गोली घर के अंदर खड़ी कार में लगी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। गोली चलाने की घटना को अंजाम देेने के बाद असमाजिक तत्व मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस दिया गया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। पुलिस को अनुमान है कि गोली नहीं बल्कि राड से मारा गया है। कार में हुए टुट को देखते हुए पुलिस को अंदेशा है कि राड ही हो सकता है। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की की जांच की जा रही है। चिकित्सक के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद चिकित्सक परिवार दहशत में पुरी रात गुजारी। बताया जाता है कि चिकित्सक ने कुछ दिन पूर्व मोहल्ले के एक युवक को किसी बात को लेकर काफी फटकार लगाई थी। अशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक के द्वारा इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। मोहल्लेवासियों की मानें तो दिन भर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।