माेबाइल नहीं मिलने पर युवती ने लगाई फांसी, परिवार में छाया मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के सोहनी पट्टी मोहल्ले से सोमवार की शाम एक युवती ने फांसी लगा ली। युवती की पहचान राेहिणी के रुप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। माेहल्लेवासियाें के सहयाेग से मृत युवती का दाह संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी के पिता की माैत पूर्व में ही हाे चुकी थी। उसकी मां और भाई दिव्यांग है। भाई किसी इलेक्ट्रिक के दुकान पर रहकर कार्य करता था। परिजनाें के मुताबिक युवती कई दिनाें से माेबाइल की मांग अपने भाई और मां से कर रही थी। माेबाइल दिलाने में असमर्थ भाई और मां समझाने का प्रयास कर रहे थे। युवती माेबाइल के लिए दाे दिनाें से खाना-पीना भी छाेड़ चुकी थी। साेमवार की देर शाम युवती ने कमरे में फंदे लगा अात्महत्या कर ली। परिजनाें ने जब देखा ताे इसकी सूचना पड़ाेसियाें के साथ पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनाें काे साैंप दिया। टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह के मुताबिक घटना आत्महत्या की है। मामले में यूडी केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पड़ाेसियाें के सहयाेग से हुई अंतिम संस्कार:
रोहिणी की मौत के बाद उसकी दिव्यांग मां और भाई पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। परिवार काफी असमंजस में फंसा हुआ था। पड़ाेसी पीड़ित परिवार की मनाेस्थिति देखने के बाद आगे आए। पड़ोसियों और समाज के लोगों ने आगे बढ़कर सहयोग किया, तब जाकर रोहिणी का अंतिम संस्कार किया गया।