मां के हत्यारे को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार
हत्या कर दो माह से फरार चल रहा था आरोपित पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
बीआर दर्शन। बक्सर
संपत्ति के लिए मां की हत्या करने वाले बेटे को कृष्णाब्रह्म पुलिस ने पटना से गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश करेंगे।
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव में 9 दिसंबर की रात कलयुगी बेटा हिमांशु शेखर (38 वर्ष) ने ही अपनी मां फुकेश्वरी देवी (65 वर्ष) की हत्या कर दी। हत्या के दो महीने बाद पुलिस ने उसे पटना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिमांशु शेखर संपत्ति बंटवारे को लेकर अपनी ही मां फुकेश्वरी देवी की लोहे के रड व डंडा से पिटकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। वृद्ध पिता रामाशंकर पांडेय ने स्थानीय थाना में स्थिति दर्ज कराई थी।
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी के पटना में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पटना पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया गया। छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पुलिस की मानें तो आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था। पुलिस शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।