मां के इलाज के लिए जा रहे युवक की सड़क दुघर्टना में मौत
पुराना औद्योगिक थाना के सामने सड़क पर हुई घटना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
बीआर दर्शन | बक्सर
मां के लिए दवा लेने जा रहे युवक की मौत बक्सर-आरा मार्ग पर पुराना औद्योगिक थाना के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव काे अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अहिराैली गांव के जगन्नाथ यादव का पुत्र मनाेज यादव का शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे बस पकड़ने के लिए अहिराैली माेड़ के समीप पहुंचा था। उसी दाैरान किसी वाहन के चपेट में आ गया। युवक की माैत माैके पर ही हाे गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक मां का दवा लाने के लिए कहीं जा रहा था। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। परिजनाें से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।