मछली पकड़ने गए अधेड़ की ताल में डूबने से मौत, शव बरामद
बीआर दर्शन | बक्सर
नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर ताल से रविवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ।शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान पुराना भोजपुर में रह रहे 50 वर्षीय किशन चौधरी के रूप में हुई है जो कि मुल रुप से भोजपुर जिला के रहने वाले हैं।।
मिली जानकारी के मुताबिक किशन चौधरी शनिवार को घर से मछली पकड़ने के लिए निकले थे। वह गांव के उत्तर दिशा में स्थित तालाब की ओर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। जब काफी समय बीत गया और उनका कुछ पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह जैसे ही ताल के पास एक शव मिलने की खबर फैली, गांव के लोग वहां पहुंचे। शव की पहचान किशन चौधरी के रूप में हुई।ग्रामीणों ने बताया कि किशन चौधरी मूल रूप से आरा जिले के अगरसंधा गांव के निवासी थे और पिछले कई सालों से पुराना भोजपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे। ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक, किशन चौधरी मछली पकड़ने के दौरान ताल में डूब गए होंगे। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है।