बैंक कर्मी लूट कांड का हुआ उद्भेदन, हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
सिकरौल थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का बक्सर पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर लूट का टैब भी बरामद कर लिया है।

गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 8 जुलाई को कोरानसराय एसबीआई बैंक के कर्मी संजय कुमार के साथ सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भदार नहर के पास कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सिकरौल थाना एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

घटना के सफल उद्भेदन हेतु एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने मानवीय सूचना के साथ-साथ तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया। इसी क्रम में 3 सितम्बर को पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी के मोबाइल बेचते हुए गिरफ्तार किया। बरामद मोबाइल की जांच में यह पुष्टि हुई कि वह बैंक कर्मी संजय कुमार का ही है, जिसे लूटपाट के दौरान अपराधियों ने छीना था।

तीनों से तलाशी में एक कट्टा व गोली बरामद:
तीनों अपराधियों की तलाशी में एक देसी कट्टा, एक गोली एवं एक खोखा भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि लूट में प्रयुक्त टैबलेट (टैब) को उन्होंने भदार पोखरा में फेंक दिया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोखरा से टैब बरामद कर लिया। इन तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक और अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

आरोपितों ने स्वीकारी संलिप्तता:
डीएसपी ने बताया कि चारों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों में सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव के उपेंद्र यादव का पुत्र चंदन कुमार, देवेन्द्र यादव का पुत्र दीपक कुमार, शिवनारायण यादव का पुत्र रूपेश कुमार और बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरुहा गांव निवासी बीरेंद्र साह के पुत्र सोमनाथ कुमार है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, लूटा गया मोबाइल एवं एक टैब बरामद किया है। गिरफ्तारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव पोलस्त कुमार, पु.नि. श्रीनाथ कुमार (डुमरांव अंचल), थानाध्यक्ष सिकरौल रिकेश कुमार सिंह, डीआईयू बक्सर के चंदन कुमार एवं उनकी टीम, सिकरौल थाना के सिंटू कुमार व अन्य थे।



