बेटी के हत्या आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर एसपी से लगाई गुहार
बीआर दर्शन | बक्सर
बेटी के हत्या आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर मां ने एसपी से गुहार लगाई है। एसपी ने तत्काल मामले में आगे की कार्रवाई काे लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष काे निदेशित किया। एसपी ने आराेपिताें के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिवार काे दिया।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर के रहने वाले कन्हैया की पुत्री लक्ष्मीना उर्फ चुलबुली की शादी सिमरी के दुधीपट्टी के संताेष चाैधरी के पुत्र साेनु कमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से दहेज में तीन लाख रुपए के लिए उनकी बेटी काे प्रताड़ित किया जाता था। दहेज के पैसाें के लिए उसके साथ लगातार मारपीट किया जाता था। मारपीट काे लेकर कई बार समझाैता का प्रयास भी किया गया था। 28 अक्टुबर काे 12 बजे चुलबुली के माैत की सूचना परिजनाें काे मिली। मायके वाले जब बेटी के ससुराल पहुंचे ताे पलंग पर बेटी काे मृत पाया। मामले काे लेकर सिमरी थाना में दहेज हत्या काे लेकर ससुराल वालाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक काेई कार्रवाई नहीं हाेने पर मृतका के मां और पिता गुरुवार काे एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में काेई कार्रवाई नहीं करने के कारण आराेपित खुलेआम घुम रहे हैं। पीड़ित परिवार ने मामले में एसपी से स्वयं जांच करने की भी गुहार लगाई।