बालू के अवैध खनन एवं परिचालन पर रोक लगाने के लिए सड़क पर उतरे डीएम, मचा हड़कंप
बीआर दर्शन। बक्सर
बालू के ओवरलोडिंग और अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचना पर गुरुवार की देर रात डीएम अंशुल अग्रवाल ने एनएच 120 पर डुमरांव शिक्षक ट्रेनिंग स्कूल के समीप स्थानीय थाना के सहयोग से जांच अभियान चलाया। जिलाधिकारी के जांच अभियान से अवैध बालू खनन एवं परिचालन करने और कराने वालों में हड़कंप मच गया है। अभियान लगातार एक घण्टा चला। जिसमे कई ट्रकों के चालान को जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त कर लिया गया।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि सभी ट्रकों ने परिवहन नियम के अनुसार फाइन किया जाएगा। डुमरांव – बिक्रमगंज पथ से लगातार अवैध तरीके से बालू का परिचालन की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर यह जांच अभियान चलाया गया जांच के क्रम में अधिकतर चालकों ने परिवहन नियमों को तोड़ा है।
बताया जा रहा है कि अधिकांश ट्रकों पर मैनुअल नंबर दर्ज था। जबकि विभाग के दिशा-निर्देश के मुताबिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इसके पीछे कारण एक तो ये लोग आसानी से अवैध खनन का करते है। दूसरी तरफ दुर्घटना हो जाने के बाद आसानी से चंपत भी हो जाते है। इस दौरान मौके पर डीटीओ संजय कुमार, डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, खनन निरीक्षक अंबिक कुमार के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष दिनेश मालाकर भी थे।