बाइक सवार युवकों ने महिला को नशा सुंघा नगदी समेत लाखों के जेवर लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में खरीदारी करने आई एक महिला को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने शिकार बना लिया। बाइक सवार युवकों ने महिला को रूमाल से नशीला पदार्थ सुंघाकर अर्द्धबेहोश कर उसके पर्स में रखा 5 हजार नगदी सहित लाखों रुपए के कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। बाद में जब उसके होश ठिकाने आए तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत कर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार कठार गांव निवासी फूलकुमारी देवी घटना के समय खरीदारी करने कृष्णाब्रह्म बाजार गई थी। जब वह एक दुकान के सामने खड़ी थी, तभी दो युवक उसके आगे पीछे करने लगे। इसी बीच उसमें से एक युवक महिला से बोला कि आपका रुमाल गिरा हुआ है।
महिला जैसे ही रूमाल उठाने के लिए नीचे झुकी, तभी उसमें से एक युवक उसके नाक के सामने दूसरा रुमाल सूंघा दिया, जिससे वह अर्द्धबेहोश होकर अपना आपा खो बैठी। आरोप है कि इस दौरान युवकों के कहने पर उसने सोने के कान का झाला, मंगलसूत्र, अंगूठी व जिउतिया के साथ बैग में रखा 05 पांच हजार रुपये नगदी उन्हें दे दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जब महिला के होश आया तब तक काफी देर हो चुकी थी। इधर पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर घटना की तकनीकी जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।