बाइक सवार अपराधियों ने ज्योति प्रकाश चौक पर महिला से छीन लिए 49 हजार रुपए
गृह निर्माण के लिए पीएनबी से पैसा निकाल आटो से जा रही थी घर ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने छिना पैसा
बीआर दर्शन। बक्सर
शहर के व्यस्ततम ज्योति प्रकाश चौक पर बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला से 49 हजार रुपए छिन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अराम से बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया।
बुधवार को जिला मुख्यालय में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी क्राईम कंट्रोल के गुर पुलिस को बता रहे थे, और शहर में अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे दिए। बताया जाता है कि चीनी मिल की रहने वाली कलावती देवी अपने बहू सारिका सिंह के साथ गृह निर्माण कार्य के लिए पीएनबी बैंक से दोपहर करीब डेढ़ बजे 49 हजार रुपए की निकासी की। पैसे की निकासी करने के बाद महिला ई-रिक्शा पर बैठकर घर जा रही थी।इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ज्योति प्रकाश चौक पर महिला किसी कार्य से ई- रिक्शा से उतर गई। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनके हाथ से झोला में रखें 49000 छिन कर स्टेशन रोड की तरफ भाग निकले। महिला ने पैसे से भरा झोला छिनता देख चिल्लाने लगी, तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए। महिला ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।