बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी को शनिवार की शाम गोली मार दी। जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपने दुकान का शटर गिरा दिए।
मिली जानकारी के अनुसार चक्की गांव के शिवजी साह की कृष्णाब्रह्म बाजार में कठार रोड में किराना व बर्तन की दुकान है। शनिवार की शाम उनका 28 वर्षीय पुत्र ललन साह दुकान पर बैठा था, इसी दौरान बाइक सवार अपराधी उनकी दुकान पर आए। बाइक सवार अपराधियों ने ललन से कटोरा दिखाने को कहा। ललन जैसे ही उन्हें कटोरा दिखाने का प्रयास किया, इसी दौरान एक अपराधी ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दिया। गोली उसके जांघ में लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ हो गिर गया। जबतक आस पास के दुकानदार माजरा समझते तथा अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करते बाइक सवार अपराधी भाग निकले। दुकानदारों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस जख्मी व्यवसायी को इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि जख्मी युवक का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। हालांकि जख्मी व्यवसायी या उसके परिजनों ने इस संबंध में किसी तरह की शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई है।