बक्सर से गुप्ताधाम जा रही पिकअप पलटी, कई जख्मी, एक की हालत गंभीर
बीआर दर्शन। बक्सर
बक्सर से गुप्ताधाम जा रही पिकअप वैन करगहर के समीप पलट गई। पिकअप पर सवार कई श्रद्धालु जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मियों को सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला मुख्यालय से विभिन्न गांवों के श्रद्धालु निजी वाहनों से गुप्ताधाम के लिए निकले थे। इसी मे जिला गोगौरा और एक अन्य गांव से श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप वैन से गुप्ताधाम के लिए रवाना हुआ था।
बताया जा रहा है कि पिकअप में तिरपाल बांध कर दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। पिकअप वैन चौसा-सासाराम पथ पर करगहर प्रखंड स्थित किरासन डीपो के पास एक बाइक सवार को बचाने में पलट गई। पिकअप पलटते ही उसमें सवार अघिकांश लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करगहर पहुंचाया। बताते हैं कि सभी जख्मी गोगौरा गांव के ही हैं। घायलों में लालती देवी, फूल कुमारी, मनोज साह, राधिका देवी, सोनू कुमार, ललन यादव, बिरेंद्र यादव, हीरा मातों देवी, विरेंद्र यादव, छठिया देवी, गिरीजा देवी, गीता देवी, लालती देवी समेत एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं। गंभीर रूप से जख्मियों को सासाराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। करगहर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है।