बक्सर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, डेढ़ घंटे परिचालन हुआ बाधित

बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की शाम संटिग के दौरान एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना के बाद डेढ़ घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित रहा। रेलवे तकनीकी टीम के द्वारा अथक प्रयास के बाद रेलवे परिचालन शुरू किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर स्टेशन पर डाउन लाइन में मालगाड़ी को संंट किया जा रहा था। पूर्वी गुमटी के समीप मालगाड़ी संटिंग के दौरान इंजन के दो चक्के पटरी से उतर गया इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन लाइन पर यातायात बाधित रहा। घटना के तुरंत बाद तकनीक रेलवे टेक्निकल टीम द्वारा पहुंच मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर किया गया इसके पश्चात लगभग 9:00 बजे के आसपास आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया की लगभग 1 से डेढ़ घंटे परिचालन बाधित रहा इसके पश्चात आप आगमन सामान्य हो गया है कोई बड़ी हताहत इससे नहीं हुआ।