बक्सर पुलिस ने लौटाए 57 मोबाइल, लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी
बीआर दर्शन | बक्सर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को बक्सर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 57 लोगों को उनके चोरी गए, छीने गए या गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल वापस मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी शुभम आर्य ने लोगों को उनके मोबाइल सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बक्सर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के खोए हुए सामान वापस करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोबाइल लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे। लेकिन जब पुलिस का फोन आया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
एसपी ने कहा कि यह पहल बक्सर पुलिस की जनता के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी ऐसे कार्य किए जाते रहेंगे। मोबाइल पाने वाले लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि यह पहल समाज में विश्वास बहाल करने का कार्य कर रही है। मौके पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी थे।