फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाली आंगनबाड़ी सहायिका को किया गया चयनमुक्त
बीआर दर्शन | बक्सर
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाली आंगनबाड़ी सहायिका को डीएम अंशुल अग्रवाल ने चयनमुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है। चयनमुक्त सहायिका 30 दिन के अंदर सक्षम न्यायालय में अपील कर सकती हैं।
कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी प्रखंड के उनवास पंचायत के परासी गांव में मायावती कुमारी कोड संख्या 107 पर आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है। सहायिका द्वारा चयन के दौरान अष्टम वर्ग का अंक पत्र/स्थानांतरण प्रमाण पत्र श्री जगदीश नारायण स्मारक, पूर्व मध्य विद्यालय चुरामनपुर अविसहन जनपद गाजीपुर (उ०प्र०) का दिया गया था। जांच के क्रम में श्री जगदीश नारायण स्मारक, पूर्व मध्य विद्यालय चुरामनपुर अविसहन जनपद गाजीपुर (उ०प्र०) के द्वारा इनका प्रमाण पत्र फर्जी बताया गया है।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इटाढ़ी से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर जिला परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका मायावती कुमारी को चयन मुक्त किया गया। साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इटाढ़ी को निर्देश दिया गया कि चयन मुक्त सहायिका पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। चयनमुक्त सहायिका 30 दिनों के अंदर सक्षम न्यायालय में अपील दायर कर सकती हैं।