फंदे से लटक युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में युवती ने पंखे से लटक आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरार गांव के शमीम अहमद की पुत्री नजमू खातून 22 वर्ष अपने दो भाइयों के साथ घर में थी। भाई इमरान अहमद ने पुलिस को बताया कि उसकी मां नवानगर में थी, और वह बक्सर कपड़े की खरीदारी कर के अपने दोस्त के साथ देर शाम घर लौटा। कमरा खोल के देखा तो उसकी बहन पंखे से झूल रही थी। जिसकी मौत हो गई थी।हालंकि दरवाजा बाहर से बंद था तो भाई को शक है की बहन की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि मृतका का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ था। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच घटनास्थल से सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेज दी। पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनो विंदुओं पर जांच कर रही है।
मुरार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा बताया कि सभी विंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।