CRIME

प्री- वेडिंग शूट के बहाने असम के युवाओं को बक्सर में लूटा, जांच में जुटी पुलिस

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

जिले में अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टाउन थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक निजी होटल में असम से आए युवकों के साथ बड़ा अपराधिक वारदात हुआ है। प्री-वेडिंग शूटिंग के नाम पर बुलाए गए इन फोटोग्राफरों से अपराधियों ने लाखों रुपये के कैमरे और उपकरण गायब कर दिए। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और होटल व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, असम के डिब्रूगढ़ जिले के डोंगरीचक गांव निवासी सुशांतो गोगोई और उनके साथी रितेश पांडेय को शादी की शूटिंग के नाम पर बक्सर बुलाया गया था। दोनों पेशे से वीडियोग्राफर हैं। रितेश को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर शादी की शूटिंग का ऑफर दिया था। 30 हजार रुपये में डील फाइनल हुई और एडवांस के तौर पर पांच हजार रुपये गूगल पे से भेजे गए। इतना ही नहीं, अपराधियों ने गुवाहाटी से बक्सर तक की ट्रेन टिकट भी भेजी थी।

सुशांतो ने बताया कि सोमवार शाम दोनों युवक बक्सर पहुंचे तो वही व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर मिला और उन्हें एक निजी होटल में कमरे नंबर 201 में ठहराया। शाम करीब साढ़े छह बजे बातचीत और भोजन के बहाने दोनों को होटल से बाहर बुलाया गया। इसी दौरान अपराधियों ने दूसरी चाबी से कमरे में घुसकर दो कैमरे, चार लेंस, बैटरी, लाइट, मेमोरी कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पर्स और नगद रुपये सहित करीब साढ़े सात लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।

कुछ देर बाद जब तथाकथित क्लाइंट नहीं लौटा तो असम से आए युवकों को शक हुआ और वे होटल लौटे। वहां पहुंचकर देखा तो पूरा सामान गायब था। इसके बाद उन्होंने तुरंत टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। पुलिस ने बताया कि होटल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधी की पहचान की जा सके।

इस मामले में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि असम के तीन युवक शादी की शूटिंग के लिए बक्सर बुलाए गए थे और आने के बाद उनके साथ यह घटना हुआ है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उन्हें किसने बुलाया था और वे किन लोगों के संपर्क में थे। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही। अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button