प्रभात फेरी के दौरान अनियंत्रित ऑटो ने बच्चे को मारी टक्कर
बीआर दर्शन | बक्सर
नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शहर में आयोजित प्रभात फेरी के दौरान अनियंत्रित ऑटो ने बच्चे को टक्कर मार दी। यह हादसा मंगलवार सुबह तकरीबन 8 बजे पीपरपांती रोड में हुआ। जख्मी बच्चे को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला प्रशासन, शिक्षक समूहों और छात्रों की भागीदारी से आयोजित इस प्रभात फेरी का उद्देश्य नशीले पदार्थों और जहरीली शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी सुबह 7:30 बजे किला मैदान से प्रारंभ हुई। प्रभात फेरी पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, मुनीम चौक, ठठेरी बाजार, यमुना चौक होते हुए नगर परिषद रोड से पुनः किला मैदान पर समाप्त हुई। फेरी के दौरान अनियंत्रित आटो ने उपेंद्र कुमार राय के 12 वर्षीय पुत्र उमेश राय को टक्कर मार दी। जख्मी छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रभात फेरी के लिए पूर्व से निर्धारित रूट में ऑटो चालक कैसे प्रवेश कर गया यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है। घायल छात्र के परिवार ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।