पोखरे डूबने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, गांव में पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा निषाद टोला के पास स्थित लोहसर पोखरा डूबने से 13 वर्षीय की एक मासूम किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय गांव निवासी व टेम्पो चालक धनजी चौधरी की पुत्री अंशु कुमारी रविवार की सुबह करीब 8 बजे अंशु खेत में सोहनी करने गई थी। काम करने के बाद जब उसके कपड़े मिट्टी से सने हुए थे, तो वह नहाने के लिए पास के लोहसर पोखरा में चली गई। ग्रामीणों के अनुसार, अक्सर गांव के बच्चे काम के बाद पोखरे में स्नान करने जाते हैं। नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में डूब गई।
कुछ देर के बाद जब परिजन अंशु की तलाश करने लगे तो उसका कही पता नहीं चल सका। वह न तो खेत पर दिखी और न ही घर आई थी। इसके बाद परिजन तालाब के पास पहुंचे, जहां तलाब किनारे उसके कपड़े मिले। जिससे उसके डूबने की आशंका हुई तथा ग्रामीण गोताखोरों के सहारे शव की तलाश शुरू करवाई गई। इधर, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची तथा शव की तलाश शुरू करवाई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अंशु का शव पानी से बाहर निकाला गया। अंशु की मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव का माहौल मातमी सन्नाटे में बदल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार और अंचल अधिकारी (सीओ) कुमार दिनेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ ने परिजनों से मिलकर संवेदना जताई।