पोखरा से युवक का शव हुआ बरामद, पुलिस कर रही जांच
बीआर दर्शन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के बाहर स्थित पोखरा से एक युवक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक भगवान यादव के पुत्र रविशंकर यादव उर्फ बाभन यादव बुधवार को दोपहर से घर से गायब था। शाम को परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों के साथ खोजबीन के दौरान गांव के बाहर पोखरा में तलाश करने लगे। तलाशी के दौरान युवक को पोखरा से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने युवक को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत पोखरा में डूबने से हुई है। घटना की सूचना मिलने पर कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की सच्चाई सामने आ जाएगी। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।