पुलिस चौकी के समीप ई-रिक्शा के धक्के से साईकिल सवार की माैत
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के वीर कुंवर सिंह चाैक के समीप ई-रिक्शा के धक्के से साईकिल सवार की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नई बाजार के राजकुमार साईकिल से शहर के तरफ जा रहे थे। वीर कुंवर सिंह चाैक स्थित ट्रैफिक पाेस्ट के समीप एक ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दिया। टक्कर में साईकिल सवार गंभीर रुप से जख्मी हाे गया। जख्मी काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।
बता दें कि शहर में ई-रिक्शा चालकों पर प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं है। ई-रिक्शा लापरवाही पुर्वक शहर की सड़कों पर परिचालन कर रहे हैं। आए दिनों ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही से शहर में हादसे हो रहे हैं।