पटवन कर रहे किसान पर ठनका गिरने से माैत, गांव में पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में बुधवार की खेत में पटवन कर रहे किसान के उपर ठनका गिर गया। ठनका के चपेट में आने से किसान की माैत हाे गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। वहीं जनप्रतिनिधयाें ने माैके पर पहुंच परिवार काे सांत्वना दी। पुलिस शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव के जगदीश सिंह के 45 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव धान की रोपनी को लेकर खेत में पटवन कर रहे थे। इसी दौरान मौसम अचानक बदल गया। तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर वे गंभीर रूप से झुलस गए। खेत के पास भैंस चरा रहे उनके भाई व कुछ ग्रामीणों ने जोरदार आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे। ग्रामीणाें ने देखा कि दिनेश अचेत अवस्था में गिरे पड़े थे।
परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनेश यादव अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से आपदा राहत मद से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।