ऑनलाइन गेम में हारा ग्राहकों का पैसा तो पोस्टमास्टर ने रच दिया लूट की कहानी

बीआर दर्शन | बक्सर
नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ कतिकनार मार्ग पर खरवनिया गांव के पास पिछले बुधवार को कतिकनार पोस्टमास्टर विनय गुप्ता पर हुए हमले व लुट की जांच में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लुट मामले की जांच में पुलिस अनुसंधान में यह घटना फर्जी पाई गई है।

इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी ने बताया कि विनय गुप्ता ने लोगों के जमा पैसे का गबन कर ऑनलाइन गेम में खेल दिया था।जिसकी भरपाई के लिए उसने खुद पर हमला होने की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने मामले की जांच कर घटनाक्रम का भंडाफोड़ कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


बुधवार को दोपहर पोस्टमास्टर केसठ कतिकनार मार्ग के खरवनिया गांव के पास घायल अवस्था में मिले थे।उन्होंने लोगो को बताया की उनसे एक लाख तीस हजार का लूट हुआ है। जिसमें पीड़ित के बयान पर अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध नावानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले के अनुसंधान में घटना पूरी तरह झूठी व स्वयं द्वारा प्रायोजित निकली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमास्टर ने ग्राहकों की राशि गबन करने की लिए अपने को ब्लेड से जख्मी कर कर अपराधियों द्वारा राशि लूटने का स्वांग रचा था जिसका खुलासा हो गया है। उसके द्वारा यह स्वीकार करते हुए राशि लौटाने की बात बताई गई है।




