नाथ बाबा मंदिर के समीप गंगा में डुबने से किशाेर की माैत, नहीं हुई पहचान
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के नाथ बाबा मंदिर के समीप गंगा नदी में डुबने से एक किशाेर की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक किशाेर के पहचान काे लेकर प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सावन के पहले साेमवारी काे लेकरनाथ बाबा मंदिर के समीप काफी भींड़ थी। काफी संख्या में लाेग गंगा किनारे सिढ़ियाें पर बैठे हुए थे। उसी दाैरान एक दस-बारह वर्षीय बच्चा गंगा किनारे पहुंचा। बच्चा गंगा नदी में फिसल कर चला गया। जबतक गंगा किनारे बैठे लाेग कुछ समझ पाते बच्चा नदी में डुब गया। गंगा किनारे बैठे कुछ युवकाें ने तत्काल गंगा नदी में छलांग लगा दी। युवकाें ने काफी प्रयास के बाद बच्चे काे पानी से बाहर निकाला। बच्चे काे युवकाें ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें के मुताबिक बच्चे की माैत अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही हाे चुकी थी। घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस काे दी गई। पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक बच्चे की पहचान को लेकर सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे के पहचान काे लेकर प्रयास किया जा रहा है। शहर के माेहल्लाें में इसकी सूचना भेजी जा रही है। मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।