नप में भ्रष्टाचार के खिलाफ उप चेयरमैन ने सचिव को भेजा पत्र
बीआर दर्शन | बक्सर
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उप चेयरमैन इशरत बानो ने मुख्य सचिव बिहार सरकार को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। नगर परिषद में नाली – गली निर्माण, सड़क निर्माण में जमकर धांधली होने की बात कही है।
उप चेयरमैन ने दिये गये पत्र में कहा है कि करीब 5 से 6 माह पूर्व बक्सर नगर परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 सत्र में लगभग 110 विभागीय कार्य कराया गया है, जिसमे गली, नाली और सड़क का निर्माण शामिल है। महज छह माह में ही सड़क टूटने लगी है। इतने कम समय में सड़क की ऐसी दशा का सीधा मतलब है कि नगर बक्सर नगर परिषद के वर्ष 2023-24 के विभागीय कार्यों में से अधिकांश कार्यों में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। निर्माण कार्य में मजबूती के और टिकाऊपन के तय मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने आवेदन के साथ साक्ष्य के तौर पर जीपीएस कैमरा द्वारा ली गई तस्वीर भी भेजा है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि साक्ष्य सहित लिखित शिकायत 26 जून को बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल से मिलकर भी की गई है। उन्होंने मुख्य सचिव, बिहार सरकार से आग्रह किया है कि इसे गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए। शिकायत के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।