दो बाइक की आमने- सामने टक्कर में युवक की मौत, पसरा मातम
एनएच पार करने के दौरान तेज रफ़्तार बाइक ने मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर हुई मौत, दुसरा बाइक सवार हुआ फरार
बीआर दर्शन। बक्सर
बक्सर – आरा नेशनल हाइवे पर दो बाईकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्रथमिक इलाज स्थानीय लोगो के द्वारा किसी निजी अस्पताल में करवाया गया। हालांकि बाद में वह बगैर किसी को बताए गायब हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे पर बाइक को दूसरे लेन में ले जाने के दौरान यह घटना हुई है।
कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी वशिष्ट सिंह के 28 वर्षीय पुत्र करण सिंह बाइक से ब्रह्मपुर जा रहा था। तभी सड़क नियम के विपरीत बाइक को पुलिया के पास हाइवे के दूसरे लेन में घुमा दिया। जहां विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर छटपटाने लगे। स्थानीय लोग दौड़कर ज़ब तक पहुंचे तब तक करण सिंह की मौके पर ही मौत हो गईं। जवान बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से पूरा परिवार मातम में डूब गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की युवक के मौत के बाद पुलिस दोनों बाइको को जब्त कर ली है। फिलहाल दूसरे बाइक सवार का पता नहीं लग पाया है। लेकिन, बाइक के नंबर के आधार पर उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वह कौन था और किस हालत में है।