दो गांवों में करंट के चपेट में आने से एक की मौत, चार जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
जिले के दो गांवों में करंट के चपेट में आने से एक की मौत हो गई वहीं चार लोग जख्मी हो गए। ज़ख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के दिवान के बड़का गांव में खेत मे बिछाए बिजली के तार की चपेट में आने से चार पशुपालक जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गांव के मुरली महतो के खेत में पटवन के लिए खुला तार बिछा कर पावर सप्लाई दी जा रही थी। इसी बीच गांव के पशुपालक मुन्ना यादव, धर्मेन्द्र कुमार, देवव्रत पाल तथा ददन यादव सुबह तकरीबन आठ बजे अपनी मवेशियों को लेकर चराने के लिए जा रहे थे। इसी बीच वह तार की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से धर्मेन्द्र यादव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गयी। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश उपज पड़ा है।
वहीं दूसरी घटना राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के बधार में खेत पर धान का बिचड़ा पटवन करने गए 65 वर्षीय किसान जयशंकर राय उर्फ बंगा राय की रविवार को इलेक्ट्रिक यंत्र का शॉर्ट सर्किट होने से हुई करंट से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय विंध्याचल राय के पुत्र जयशंकर राय अपने खेत पर धान पटवन के लिए बोरिंग मशीन का स्टार्टर स्विच ऑन कर रहे थे। इसी दौरान मशीन में शॉर्ट सर्किट से अचानक करंट प्रवाहित हुआ और करंट लगते ही वह बेसुध होकर खेत में गिर पड़े। खेत के आस-पास कोई नहीं था। कुछ देर बाद ग्रामीणों के पहुंचने पर उन्हें बेहोशी की हालत में देखा गया। आनन-फानन में जयशंकर राय को स्थानीय निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।