देसी पिस्टल और 14 गोली के साथ तीन नाबालिग पकड़ाए, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
टाउन थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग लड़कों को एक पिस्टल और 14 गोली के साथ पकड़ा। पुलिस पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधनपुरवा मोहल्ले में एक नाबालिग हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि हथियार और गोलियां उसने घर की अटैची में छिपा रखी हैं। तलाशी में वहां से पिस्तौल और 14 गोलियां बरामद हुईं।
नाबालिग ने बताया कि यह पिस्तौल और 6 गोलियां उसके भाई राजा रजक ने लाई थीं, जिसकी वर्ष 2023 में मौत हो चुकी है। शेष आठ गोलियां उसे सोहनी पट्टी के दो नाबालिग लड़कों से मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी पकड़ लिया। छापेमारी दल में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रिया दत्ता, राजीव रंजन तथा डीआईयू टीम शामिल थी।