देसी कट्टे के साथ दाे युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
धनसाेई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम क देसी कट्टे के साथ दाे युवकाें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।
धनसाेई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार काे सूचना मिली कि बन्नी गांव के एक युवक के पास देसी कट्टा रखा गया है। सूचना मिलते ही बन्नी गांव सईद मीर के पुत्र अरशद और सिद्दी राम के पुत्र धनजी राम काे पकड़ा गया। इनके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस के पूछताछ के दाैरान पहले ताे दाेनाें युवकाें ने काफी बरगलाने के प्रयास किया लेकिन पुलिस के कड़े तेवर के आगे युवक टुट गए और हथियार के बारे में विस्तार से बता दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकाें से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। युवक के पास कट्टा कहां से आया और किस नीयत से रखे हुए थे इसकी जांच की जा रही है। पुलिस युवकाें के अपराधिक इतिहास काे खंगाल रही है।