देसी कट्टा और सात बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार, अपराधिक वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इटाढ़ी रोड स्थित सम्राट अशोक नगर से एक देसी कट्टा व सात पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के नीयत से अपराधी अशोक नगर स्थित एक मकान में जुटने वाले हैं। पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान एक युवक को पकड़ा व घर की तलाशी ली गई। जहा से एक देसी कट्टा व सात टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उसी दौरान युवक को गिरफ्तार कर बरामद सामानों के साथ थाने लाया गया। पकड़ा गया युवक मुफस्सिल थाना के इस्माइलपुर निवासी रामशंकर सिंह का पुत्र शिव मौर्या है। जो सम्राट अशोक नगर इटाढ़ी रोड में भी रहता था।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना पर घर पर छापेमारी की गई जहा से उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ मारपीट का एफआईआर मुफस्सिल थाना में पूर्व से दर्ज है।