दूध विक्रेता काे लाठी-डंडे से मार छिना 50 हजार रुपए, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के साैरी गांव के पास से शनिवार की सुबह पूर्व के विवाद काे लेकर दुध विक्रेता काे कुछ लाेगाें ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट के दाैरान दूध विक्रेता के पास से 50 हजार रुपए छिन लिए गए। जख्मी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस काे दिया। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक साैरी गांव के जय प्रकाश राय डेयरी पर दूध बेचते है। शनिवार काे डेयरी पर दुध देने के बाद बाइक से घर लाैट रहे थे। साैरी गांव के पास पूर्व से घात लगाये लाेगाें ने घेर कर मारपीट करना शुरु कर दिया। इस दाैरान आराेपिताें ने दूध बेचने के बाद मिले करीब 50 हजार रुपए भी जख्मी से छिन लिया। जख्मी के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण माैके पर पहुंचे। ग्रामीणाें काे आता देख मारपीट कर रहे आराेपित फरार हाे गए। जख्मी काे किसी तरह से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर पहुंचाया गया। गंभीर रुप से जख्मी दूध विक्रेता काे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी के बयान पर राजपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जख्मी ने बताया कि शनिवार काे डेयरी के द्वारा दुध का पैसा मिला था, जिसे लेकर घर जा रहे थे। उसी दाैरान मारपीट की गई। राजपुर थानाध्यक्ष संताेष कुमार ने बताया कि मामले में छह लाेगाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूर्व के विवाद काे लेकर दाे पक्षाें के बीच मारपीट की घटना हुई थी। आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।