दलसागर में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, महिला समेत छः पकड़ाए

बीआर दर्शन | बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव में शुक्रवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला समेत छः संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, जिनमें स्थानीय निवासी के साथ-साथ मुंगेर जिले के लोग भी शामिल हैं। बरामद हथियारों पर “मुंगेर ब्रांड” का स्पष्ट निशान मौजूद है।
औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दलसागर गांव में कुछ संदिग्ध लोग एक घर में बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा जमा किए हुए हैं। किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद देर रात पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला, जिसमें देसी कट्टा, पिस्तौल, मैगजीन और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस शामिल हैं। हिरासत में लिए गए पांचों व्यक्तियों में दो मुंगेर निवासी है बाकि दलसागर के लोग शामिल है जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिसके आधार बनाकर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह राज्य के विभिन्न हिस्सों में हथियारों की आपूर्ति करता था और इनका नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर तक फैला हो सकता है।
औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है और टीम द्वारा लगातार अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वरीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।