CRIME
दरवाजे के समीप टहल रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली
बीआर दर्शन | बक्सर
मंगलवार की देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी को आनन फ़ानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दलसागर के शिवचंद कमकर के 35 वर्षीय पुत्र घरभरन कमकर रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले। अपराधियों ने गोली किस कारण से मारी है। गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण बाहर निकले तो युवक को जख्मी देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।