मंदिरों में पूजा अर्चना कर किया नये साल का स्वागत, बच्चों ने जमकर किया मस्ती

बीआर दर्शन। बक्सर
जिलेवासियों ने 2024 का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया। रात से ही सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को शुभकामना देने का दौर शुरू हो गया, जो नये वर्ष के पहले दिन देर रात तक चलता रहा। सुबह होते ही लोग मंदिर में पहुंच पूजा कर दिन का शुरुआत किया। युवक व बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते रहे। बच्चों ने डिजनीलैंड का लुत्फ उठाया।
नये वर्ष के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मंगला भवानी व गहमर के कामख्या मंदिर समेत जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेक नये साल में सफलता की कामना की। इस तरह से बधाईयां देने के लिए बुके व फूल मालाओं का खूब उपयोग किया। नये वर्ष पर फुल और बुके खरीददारी भी जमकर किया। शुभकामना देने के लिए भेंट के रूप मे गुलदस्ता और गुलाब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। रेस्टोरेंट, मॉल, डिजनीलैंड में अच्छी खासी भीड़ रही। जिले के नाथ बाबा मंदिर, रामेश्वरनाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में लोगों ने पूजा किया।
शहर के नगर भवन पार्क, कमलदह पार्क, किला मैदान स्थित पार्क में शहरवासियों की भीड़ सुबह से जुटने लगी। जबकि दोपहर होते-होते पार्क लोगों से पूरी तरह से भर गया था। गंगा किनारे विभिन्न घाटों पर लोगों ने नये वर्ष का जश्न मनाया। नए वर्ष का स्वागत सभी ने अपने-अपने तरीके से किया। शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रही।