तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर चौसा मार्ग पर गोपालनगर चकिया के समीप मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक मलहचकिया निवासी शिवजी चौधरी के पुत्र आदर्श चौधरी 20 वर्ष अपने मित्र हर्षित 22 वर्ष तथा कृष्णा 23 वर्ष के साथ बक्सर शहर में छठ के लिए खरीदारी करने गए थे। वहां से वापस आने के दौरान जब ब्रह्मचौरा के पास पहुंचे तब तक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और भागने के क्रम में आदर्श को कुचल दिया, जिससे कि मौके पर उनकी मौत हो गई। जबकि कृष्णा तथा हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर बक्सर की तरफ भाग निकला। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सरस्वती चंद्र मिश्र ने आदर्श की मृत्यु की पुष्टि की।
घटना के बाद स्वजनों के साथ-साथ मोहल्ले वासियों के बीच में कोहराम मच गया है। सभी का यह कहना है कि आदर्श बहुत ही मिलनसार स्वभाव का युवक था। जो बाहर रहकर पढ़ाई करता था छठ के समय वह बक्सर पहुंचा हुआ था लेकिन किसे पता था कि इस तरह का दर्दनाक हादसा हो जाएगा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।