डुमरांव स्टेशन पर भटकते मिली महिला को अल्पावास कर्मियों ने परिजनों को सौंपा
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव स्टेशन पर भटकती हुई मिली महिला को महिला अल्पावास गृह के केंद्र प्रशासकों द्वारा रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया। महिला को उसके परिजनों से मिलाने में महिला अल्पावास गृह के केन्द्र प्रशासक सचिव बंटी देवी व परामर्शी प्रियंका कुमारी, प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी कुमारी साधना व सचिव विनोद कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इनके प्रयास के चलते मिर्जापुर जिले के बगहा गांव से भटकी महिला को रविवार को अपने परिजनों से मिल गई।
महिला अल्पावास गृह के केंद्र प्रशासक सचिव बंटी देवी ने बताया कि उक्त महिला को 12 अगस्त 2024 को केन्द्र में लाया गया था। महिला डुमरांव स्टेशन पर एक छोटे बच्चे के साथ भटक रही थी, जिसकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने महिला हेल्प लाइन को दी थी। महिला हेल्प लाइन के सहयोग से अल्पावास केन्द्र लाया गया था। महिला की मेडिकल कराने से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे महिला अल्पावास गृह में रखा गया। यहां पर महिला के आने के बाद उसके परिजन से मिलाने की कोशिश शुरू कर दी गई। परामर्शियों ने लगातार काउंसलिंग कर उसका पता जानने में सफलता पाई। उक्त महिला मिर्जापुर जिले के बगहा गांव के निवासी थी। मिर्जापुर के एसपी, सरपंच पारस व चुनार थाना के दारोगा विनय कुमार का बेहतर सहयोग रहा।रविवार को उक्त महिला को उसके बड़े बेटा अंशु कुमार व अन्य परिजनों को सौंपा गया। उनके परिजनों को भाड़ा आदि देकर महिला अल्पावास गृह से मिर्जापुर के लिए रवाना किया गया।