OTHERS
डुमरांव के समीप डिरेल हुई मालगाड़ी, पटरी से उतरी
बीआर दर्शन। बक्सर
दानापुर रेल खंड के डुमरांव स्टेशन के समीप सोमवार की देर रात मालगाड़ी डिरेल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गए। रेल कर्मियों के द्वारा बोगी को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब 9:30 बजे पार्सल ट्रेन पटना के तरफ़ जा रही थी। डुमरांव स्टेशन के समीप पटरी चेंज करने के दौरान एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना में किसी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है। रेल कर्मियों ने बताया कि घटना की वजह से डाउन लाइन का परिचालन बाधित हो गया है। गहमर में पटना कुर्ला व धीना में मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि एक डब्बा नीचे उतरा है। जिसे पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।