CRIME
डुमरांव के बंझुडेरा में दोस्त ने ही युवक को मारी गोली, पीएमसीच रेफर
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझुडेरा गांव में गुरुवार की देर रात दोस्त ने ही युवक को गोली मार दी। युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात भगेलू यादव के 22 वर्षीय पुत्र राकेश यादव को उसके दोस्त ने अपने घर बुलाया। जहां पर उसे गोली मार दी। युवक को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से आरोपी घर छोड़ फरार हो गया हैं।