ट्रेलर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, घर में पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच–922 पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव के पास बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पार कर रहे एक साइकिल सवार वृद्ध को तेज रफ्तार टेलर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुराना भोजपुर निवासी रामजी प्रसाद हर दिन की तरह सुबह करीब 7.30 बजे साइकिल से नावाडेरा से दूध लाने जा रहे थे। जैसे ही वे गांव की पुरानी सड़क छोड़कर फोरलेन क्रॉस करने लगे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे टेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उन्हें गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही अचेत हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रामजी बेहद गरीब परिवार से थे और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर मजदूरी कर घर चलाते थे। पुलिस ने टेलर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, घर व आसपास की महिलाओं के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।



