टॉप टेन में शामिल अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार
मुफस्सिल, डुमरांव समेत आरा के जगदीशपुर में दर्ज है अपराधिक मुकदमे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महदह से गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
पुलिस द्वारा बनाई गई अपराधियों की सूची में टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। अपराधी के पास से लूट के मोबाइल, दो बाइक भी बरामद किया गया। अपराधी के खिलाफ विभिन्न थाना में मारपीट और लूट के आधा दर्जन से अधिक मुदकमें दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। जिला की पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही थी।
शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना समेत अन्य थाना में मारपीट और लूट जैसे अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले महदह गांव के मनमोहन चौहान उर्फ मोहन चौहान को गिरफ्तार किया गया। अपराधी के पास से लूट के मोबाइल और बाइक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से अपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा। लगातार अपराधिक वारदातों में शामिल अपराधी का नाम जिले के टॉप टेन में शामिल किया गया। अपराधी टॉप टेन में तिसरे स्थान पर था। पुलिस अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी। हालांकि हरबार पुलिस को चकमा देनें में सफल हो रहा था। एसपी ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि अपराधी को गांव में देखा गया है। तत्काल सदर एसडीपीओ गोरख राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर अपराधी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ मुफस्सिल थाना, डुमरांव थाना और आरा जिला के जगदीशपुर में लूट के मामले दर्ज है। पुलिस मनमोहन के खिलाफ अन्य थाना में दर्ज अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पिछले महिने मई और जून में हुए लूटकांड में भी गिरफ्तार अपराधी का नाम सामने आया था। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी जारी हुआ था। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि टॉप टेन में शामिल सभी अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी टीम में सदर एसडीपीओ के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, मनोरंजन प्रसाद, नीतिश कुमार और डीआईयू के जवानों के साथ मुफस्सिल थाना के जवान शामिल थे।