ज्वेलर्स के बाद दवा व्यवसायी को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर व नकदी चोरी

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में ज्वेलर्स के बाद कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थानीय वार्ड संख्या 04 में दवा व्यवसायी के घर को निशाना बनाया। बेखौफ बदमाशों ने स्थानीय निवासी दवा व्यवसायी शिवजी सिंह,पिता- स्व. कैलाश सिंह के घर सोमवार की देर रात करीब 12:30 बजे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्से और अटैची से लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं करीब 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिया।
पीड़ित शिवजी सिंह ने बताया कि चोर मकान के पिछले हिस्से से टिन शेड के सहारे अंदर घुसे। चोरी के दौरान आवाज होने पर उनके छोटे पुत्र की नींद खुल गई, जिसने देखा कि दो लोग खिड़की खोलकर भाग रहे हैं। हल्ला करने पर परिजन जागे, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना तत्काल थाना को दी गई। मौके पर पहुंची गश्ती टीम ने घर का मुआयना किया और सुबह कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चोरी गए जेवरात में 30 तोला हार सेट, 25 ग्राम की चेन, 3 ग्राम की अंगूठी, 10 ग्राम का मंगलसूत्र, 8 ग्राम की कानबाली, 20 ग्राम का कंगन और करीब 250 ग्राम चांदी की पायल शामिल हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से घटना पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस सम्बंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष चंचल महथा ने कहा कि गृहभेदन का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त हुई है पुलिस जांच में जुटी हुई है।