ज्वेलरी दुकान में चोरी, शटर तोड़ चोरों ने उड़ाए 15 लाख के गहने

बीआर दर्शन | बक्सर
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में एक आभूषण दुकान से छह चोरों ने मिलकर लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। चोरों ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी फुटेज भी रिकॉर्ड हुई है। घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे की है। सीसीटीवी में कुल 6 लोग दिख रहे हैं जो दुकान में प्रवेश करते दिख रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी में रहने वाले धीरज कुमार सोनी मठिला गांव में आरोही ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। रोज की तरह रविवार की रात्रि भी अपने दुकान शटर लॉक कर इटाढ़ी घर चले गए। सोमवार की सुबह कटरा मालिक ने फोन कर शटर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही दूकानदार अपने भाई के साथ मौके पर पहुंच गए। जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का लॉक टूटा है। उन्होंने दुकान को खोलकर देखा तो गोदरेज में रखे लगभग 15 लाख रूपये मूल्य के गहने गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत कोरान सराय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी बुला कर घटना की जांच कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।