स्टेशन से बाइक चाेरी कर भाग रहा चाेर धराया, बाइक बरामद

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के स्टेशन के समीप से रविवार की शाम बाइक चाेरी कर भाग रहे चाेर काे लाेगाें ने पकड़ लिया। लाेगाें ने चाेर काे टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ के बाद बाइक चाेर काे जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्टेशन पर औद्याैगिक थाना क्षेत्र के साेनवर्षा गांव के गाेपाल साह चार चक्का वाहन पार्किंग में कार्य करते है। रविवार काे पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर वाहनाें काे पार्क करा रहे थे। उसी दाैरान एक युवक उनकी बाइक लेकर भागने लगा। पार्किंग कर्मी की नजर जब पड़ी ताे हल्ला करना शुरु कर दिया। हल्ला सुन आसपास के लाेगाें ने बाइक चाेर काे पकड़ लिया। उसी दाैरान गश्त पर निकली टाउन थाना की पुलिस टीम भी माैके पर पहुंच गई। लाेगाें ने बाइक चाेर काे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बाइक चाेर नावानगर थाना क्षेत्र के भदार गांव के रहने वाले अशाेक सिंह का पुत्र आदित्य कुमार है। पकड़े गए बाइक चाेर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर टाउन थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बाइक चाेर से मिली जानकारी के मुताबिक आगे की कार्रवाई में जुट गई है।